जेडीयू ने नीतीश कुमार के विपक्षी दलों की बैठक से नाराज़ लौटने के बीजेपी नेताओं के दावों को खारिज किया है। इसने कहा है कि गठबंधन को लेकर कोई असंतोष नहीं है। जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार के असंतोष की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार वह व्यक्ति हैं जो विपक्ष को एक साथ लाए हैं और जो व्यक्ति सभी को एक साथ लाया है वह कभी नाराज नहीं हो सकता है। मैं पांच साल तक एनडीए का हिस्सा रहा और आज तक पीएम मोदी ने कभी एनडीए के साथ बैठक नहीं बुलाई। अब उन्होंने बैठक के लिए क्यों बुलाया?'
बीजेपी नेताओं के दावे पर जेडीयू बोला- विपक्षी बैठक से नीतीश नाराज़ नहीं
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
क्या बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक से नीतीश कुमार नाराज़ लौटे हैं? आख़िर किस आधार पर बीजेपी नेता यह दावा कर रहे हैं? जानिए, जेडीयू ने सफ़ाई में क्या कहा है।

जेडीयू की यह सफ़ाई तब आई है जब विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक के बाद हुई कॉन्फ्रेंस से नीतीश कुमार के ग़ायब रहने और गठबंधन के नाम से कथित तौर पर असहमति जताने के बाद बीजेपी नेताओं ने उनकी नाराज़गी के कयास लगाए थे।