बिहार में जेडीयू जब बीजेपी को छोड़कर एनडीए गठबंधन से बाहर निकला था तो कयास लगाए गए थे कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का क्या होगा? क्या वो अपने पद से इस्तीफा देंगे? ख़ैर ये सवाल तो बिना जवाब आए ही ख़त्म हो गया और वह उपसभापति बने रहे, लेकिन अब फिर से वह चर्चा में हैं। अब जेडीयू ने नये संसद भवन को लेकर उनके रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि क्या बौद्धिकता की जमीर बेच दी। यह नाराजगी इसलिए है कि हरिवंश नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक होने पहुँचे थे।
नये संसद भवन कार्यक्रम में हरिवंश गए तो जेडीयू बोला- '...जमीर बेच दी'
- राजनीति
- |
- 29 May, 2023
जेडीयू के नेता रहे और मौजूदा राज्यसभा उपसभापति हरिवंश फिर से चर्चा में हैं। जेडीयू द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार के बावजूद हरिवंश कार्यक्रम में आख़िर क्यों पहुँचे?

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी द्वारा समारोह के बहिष्कार के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन में हिस्सा लेने पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर निशाना साधा। उन्होंने सोमवार को एक समारोह में हरिवंश की भागीदारी की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह ऐसा कार्यक्रम था जिसमें 'यहां तक कि आपके अध्यक्ष, माननीय उपराष्ट्रपति भी मौजूद नहीं थे'।