डा.मनमोहन सिंह ने समय रहते देश को चेता दिया था कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए 'डिज़ास्टर' यानी विनाशकारी साबित होगा। देश ने सुना नहीं और भुगत रहा है।