तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद इंडिया गठबंधन के नेता भी अब फिर से एकता की कोशिशों में जुट गए हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया गठबंधन की अगली बैठक दिल्ली में 19 दिसंबर को हो सकती है। इस बैठक में आगामी चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा प्रमुख मुद्दा होगा।