कांग्रेस के पुराने नेता हरीश रावत ने बुधवार को एक ट्वीट कर हाईकमान से अपनी नाराज़गी का खुलकर इजहार किया। रावत की ग़िनती उन नेताओं में होती है, जिन्हें हाईकमान के आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करने वाला माना जाता है। लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने भी अपनी नाराज़गी को खुलेआम सामने रखा है।
कांग्रेस हाईकमान के कामकाज पर सवाल है वरिष्ठ नेताओं की नाराज़गी?
- राजनीति
- |
- 22 Dec, 2021
2014 के बाद से ऐसे दिग्गज कांग्रेसियों के नामों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया। आख़िर हाईकमान पुराने नेताओं को जोड़कर क्यों नहीं रख पा रहा है।

2014 के बाद से ऐसे दिग्गज कांग्रेसियों के नामों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया। इनमें से बहुत सारे लोगों के बारे में कहा जा सकता है कि वे हवा के रूख़ के साथ बह गए जबकि कुछ के बारे में ये भी कहा जा सकता है कि वे कांग्रेस में जिस तरह कामकाज चल रहा है, उससे नाख़ुश थे।
कांग्रेस में G-23 नेताओं का एक बड़ा गुट है, जो पिछले एक साल से कांग्रेस हाईकमान से तमाम मसलों पर खुलकर नाराज़गी जताता रहा है। इस गुट में भी ग़ुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे तमाम पुराने नेता शामिल हैं।