देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर फिर से गांधी परिवार की शरण में जाते कांग्रेसी नेताओं को देखकर मुझे बचपन में हनुमान जी की पूजा के वक्त गाई जाने वाली यह लाईन बार बार याद आ रही है- ‘को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो’।