जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार शाम को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। उन्होंने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के अकेले चुनाव लड़ने के दावे के कुछ घंटों बाद आया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एनसी भारत का हिस्सा बनी रहेगी और वास्तव में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छह लोकसभा सीटों में से तीन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा, 'हम इंडिया का हिस्सा थे और अब भी हैं... चीजों को संदर्भ से बाहर कर दिया गया है। समूह का मुख्य विचार भाजपा को हराना है, क्योंकि दो नावों में सवार होने का कोई मतलब नहीं है।'
क्या फारूक अब्दुल्ला की पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी? जानें उमर की सफाई
- राजनीति
- |
- |
- 15 Feb, 2024
इंडिया गठबंधन से एक के बाद एक राजनीतिक दल क्यों निकलते जा रहे हैं? जानिए, जम्मू कश्मीर में फारुक अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा और उमर अब्दुल्ला ने क्या सफाई दी।

उमर से पहले फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार सुबह कहा था कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी। उन्होंने किसी भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अब्दुल्ला ने कहा था, 'जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बल पर चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। इस पर अब कोई सवाल नहीं होना चाहिए।'