चुनावी वादों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जुबानी टकराव तेज हो गया है। शुक्रवार को खड़गे ने कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि वो बजट होने पर ही गारंटी वाली योजनाओं पर वादा करें। खड़गे के इस बयान को पीएम मोदी ने फौरन ही भुनाने की कोशिश की। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस पर झूठे चुनावी वादे करने और मुकरने का आरोप लगाया। खड़गे ने फिर शुक्रवार रात को ही इसका तीखा जवाब एक्स पर दिया। खड़गे के साथ-साथ कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों और कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी मोदी को घेरा।
चुनावी वादे: खड़गे ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, तीनों सीएम भी हमलावर
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस शासित राज्यों से कहा कि वे बजट होने पर ही गारंटी वाली योजनाओं की घोषणा करें। खड़गे के बयान पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। इस पर खड़गे ने मोदी को जबरदस्त जवाब दिया। इस वाक युद्ध में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी कूद पड़े। जानिए चुनावी वादों पर हो रही राजनीतिः
