चुनावी वादों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जुबानी टकराव तेज हो गया है। शुक्रवार को खड़गे ने कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि वो बजट होने पर ही गारंटी वाली योजनाओं पर वादा करें। खड़गे के इस बयान को पीएम मोदी ने फौरन ही भुनाने की कोशिश की। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस पर झूठे चुनावी वादे करने और मुकरने का आरोप लगाया। खड़गे ने फिर शुक्रवार रात को ही इसका तीखा जवाब एक्स पर दिया। खड़गे के साथ-साथ कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों और कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी मोदी को घेरा।