पुलिस और सुरक्षा बलों के कथित तौर पर कांग्रेस मुख्यालय में घुसने पर कांग्रेस ने सरकार और दिल्ली पुलिस को लेकर तीखी टिप्पणी की है। कांग्रेस के नेताओं ने ट्विटर पर इस घटना के वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी की निजी सेना की तरह व्यवहार कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी मुख्यालय में जबरन घुसने को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा क़रार दिया है।