राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता पहुंचे।
राष्ट्रपति चुनाव: संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष
- देश
- |
- |
- 15 Jun, 2022
राष्ट्रपति के चुनाव में क्या विपक्ष संयुक्त उम्मीदवार उतार पाएगा। 5 दलों के इस अहम बैठक से किनारा करने के बाद इसकी उम्मीद कम ही है।

बैठक में मौजूद सभी विपक्षी दलों ने एक प्रस्ताव पास किया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्होंने फैसला लिया है कि वे राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इस बैठक में नहीं आने वाले विपक्षी दलों से बात की जाएगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक में शरद पवार को उतारने पर भी चर्चा हुई लेकिन वह तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जो भी नाम आएगा उस पर विपक्षी दलों के बीच चर्चा होगी।