यूपी में चुनावी सीन मंगलवार को पूरी तरह बदल गया। पार्टी में भगदड़ मच चुकी है। दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मंथन शुरू हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह भी सक्रिय हो गए हैं। इस बीच बीजेपी और मंत्री पद छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अब मेरी औकात पता चल जाएगी। मैं बीजेपी की सरकार नहीं बनने दूंगा।
बीजेपी में भगदड़ पर कोर ग्रुप की बैठक, अमित शाह सक्रिय हुए, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया चैलेंज
- राजनीति
- |
- |
- 11 Jan, 2022
यूपी को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भारी दबाव में आ गया है। इस संबंध में उसके कोर ग्रुप की बैठक भी हुई। बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी को खुली चुनौती दी है। पूरी रिपोर्ट में जानिए क्या कुछ हो रहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज सुबह गवर्नर को अपना इस्तीफा मंत्री पद से भेज दिया था। इसके बाद वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचे और सपा ज्वाइन कर लिया। मौर्य के आने के थोड़ी देर बाद बीजेपी विधायकों के इस्तीफे शुरू हो गए। इनमें ज्यादातर पिछड़े वर्ग के नेता हैं। यूपी सरकार के विभिन्न बोर्डों और निगमों में सदस्य नामित पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने भी इस्तीफे दे दिए हैं।