loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

जीत

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

जीत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को एक कार्यक्रम में।

'कांग्रेस एमपी, छत्तीसगढ़ पक्का जीत रही, तेलंगाना भी, राजस्थान में जीत के करीब'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की अच्छी संभावनाओं पर भरोसा जताया। राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 'निश्चित रूप से जीत रही है', तेलंगाना में 'संभवतः जीत' रही है और उनका मानना ​​है कि वह राजस्थान में भी जीत हासिल करेगी क्योंकि वहां करीबी मुकाबले में वो 'बहुत अच्छा प्रदर्शन' करने जा रही है। 
पीटीआई के मुताबिक उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का किसी भी राज्य में जीत हासिल नहीं करना सवाल से बाहर है।
ताजा ख़बरें
राहुल गांधी ने रविवार को एक मीडिया कॉन्क्लेव में कहा- "मैं कहूंगा, हम जीतने में सक्षम होंगे। ऐसा लग रहा है। वैसे, भाजपा भी आंतरिक रूप से यही कह रही है।'' इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि विपक्ष एक साथ काम कर रहा है और भाजपा "2024 के लोकसभा चुनावों में आश्चर्यचकित रह जाएगी।" उन्होंने कहा - "अभी देश ऐसी स्थिति में ढल गया है, जहां भाजपा मीडिया को नियंत्रित करती है। ऐसा मत सोचिए कि विपक्ष जवाब देने में सक्षम नहीं है, हम एक साथ काम कर रहे हैं। हम भारत की 60 प्रतिशत आबादी हैं। भाजपा 2024 में (लोकसभा चुनाव) हैरान होने वाली है।”
राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों से पहले वहां नेरेटिव को नियंत्रित कर रही है। अगर आप राजस्थान में लोगों से बात करेंगे कि सत्ता विरोधी लहर का मुद्दा क्या है, तो वे आपको बताएंगे कि उन्हें सरकार पसंद है।" लोकसभा में बसपा नेता दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की मुस्लिम विरोधी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी जाति जनगणना की मांग पर लोगों का ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रही है।
पीटीआई के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा- "आज आप जो देख रहे हैं, ये जेंटिलमैन बिधूड़ी और फिर अचानक निशिकांत दुबे। यह सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक बुनियादी चीज है जो भारत के लोग चाहते हैं और वे इस पर वह चर्चा नहीं करना चाहते।''

हर बार जब हम कोई बात रखते हैं, तो वे हमारा ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं और हमने अब सीख लिया है कि इससे कैसे निपटना है।


-राहुल गांधी, कांग्रेस नेता, 24 सितंबर 2023 मीडिया कॉन्क्लेव में सोर्सः पीटीआई

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा कि भाजपा "ध्यान भटकाने और हमें अपनी कहानी गढ़ने की अनुमति नहीं देकर" चुनाव जीतती है। इसलिए, हमने अपनी कहानी गढ़ते हुए चुनाव लड़ा।"
पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "कर्नाटक में हमने जो किया वह यह है कि हमने राज्य के लिए एक स्पष्ट नजरिया दिया। हमने कर्नाटक को सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में बताया। लोग समझे। और फिर हमने वहां नेरेटिव को नियंत्रित किया।"
राजनीति से और खबरें
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप तेलंगाना चुनावों को देखें, तो हम नेरेटिव को नियंत्रित कर रहे हैं। वहां भाजपा कहानी में कहीं भी नहीं है, वह बाहर हो गई है। भाजपा का सफाया हो गया है। वो तेलंगाना में खत्म हो गई है।" बता दें कि दक्षिण के राज्य कर्नाटक में हाल ही में कांग्रेस ने भाजपा को बुरी तरह हराया है। 2018 में जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिराकर भाजपा ने वहां सरकार बनाई थी लेकिन 2023 का विधानसभा चुनाव वो बुरी तरह हार गई। कर्नाटक में हालांकि बजरंग बली का नारा देकर चुनाव का ध्रुवीकरण कराना चाहा लेकिन उसकी हर तरकीब फेल हो गई। अब तेलंगाना में देखा जा रहा है कि वहां कांग्रेस की बड़ी बड़ी रैलियां हो रही हैं। कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक इसी वजह से हैदराबाद में रखी गई थी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें