कांग्रेस और सपा लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में भले ही साथ हैं, लेकिन इन दोनों दलों के बीच खटपट तो ऐसी है जैसे ये दोनों ही यूपी में आमने-सामने टक्कर में हैं! दोनों दलों के बीच ताज़ा विवाद आज़म ख़ान को लेकर शुरू हुआ। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने जेल में बंद आज़म ख़ान से मिलने की बात कही तो अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने तो यहाँ तक आरोप लगा दिया कि आज़म ख़ान को फँसाने में कांग्रेस नेताओं का भी हाथ है। अब ख़बर आई है कि आज़म ख़ान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है। तो सवाल है कि आज़म ख़ान पर दोनों दलों के बीच तनातनी क्यों दिखी?