loader

कांग्रेस: G-23 के नेता मिले, गांधी परिवार पर नहीं किया हमला 

पांच चुनावी राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 की बैठक हुई। यह बैठक वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर बुधवार रात को हुई। बैठक में गांधी परिवार के खिलाफ या संगठन के चुनाव को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई। लेकिन इन नेताओं ने मांग की कि कांग्रेस को और सक्रिय होना चाहिए। 

चुनावी राज्यों में मिली करारी हार के बाद यह तय माना जा रहा था कि इस गुट के नेता पार्टी हाईकमान पर अपने हमले तेज करेंगे और ऐसा ही बीते दिनों में होते हुए दिखाई दिया है।

जब इस गुट के नेता कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार से हटने और किसी अन्य नेता को मौका देने की बात कही।

ताज़ा ख़बरें

G-23 गुट के नेताओं की इस बैठक पर तमाम राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें लगी हुई थीं। बैठक के बाद गुट के नेताओं की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमें पांच राज्यों के चुनावी नतीजों और कार्यकर्ताओं-नेताओं के पार्टी को छोड़ने के मुद्दे पर विचार-विमर्श होने की बात कही गई है। 

बयान में कहा गया है कि कांग्रेस सभी स्तरों पर सामूहिक और समावेशी नेतृत्व और निर्णय लेने के मॉडल को अपनाए।

इन नेताओं ने यह भी कहा है कि बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए यह जरूरी है कि कांग्रेस को मजबूत किया जाए और पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ 2024 के चुनाव के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म बनाए। G-23 के नेताओं ने कहा है कि अगले कदम के बारे में एलान जल्द किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक़, बैठक में इन नेताओं ने यह भी कहा कि पार्टी में अभी किसी तरह की टूट नहीं होगी लेकिन उन्होंने गांधी परिवार से कहा कि वे अपने करीबियों को बड़े पदों से हटाए जिससे पार्टी फिर से खड़ी हो सके।

बैठक में शामिल एक नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हम लोग पार्टी को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक हमें बाहर नहीं निकाल दिया जाता लेकिन हम लोग पार्टी में लोकतंत्र के लिए जोर देते रहेंगे और पार्टी को लोकतांत्रिक बनाने और 2024 में बीजेपी का विकल्प बनाने के लिए देशभर में घूमेंगे।

बयान पर गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अखिलेश प्रताप सिंह, संदीप दीक्षित, पीजे कुरियन, कुलदीप शर्मा, विवेक तन्खा, एमए खान, राजिंदर कौर भट्ठल, राज बब्बर और पृथ्वीराज चव्हाण के हस्ताक्षर हैं। 

इन नेताओं के अलावा मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर, परनीत कौर और शंकर सिंह वाघेला भी इस बैठक में शामिल हुए।

कपिल सिब्बल के गांधी परिवार को लेकर दिए गए बयान के बाद उन्हें पार्टी के तमाम नेताओं ने जिस तरह जवाब दिया उससे कांग्रेस की कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है।
चुनावी हार के बाद जब कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई गई थी तो उसमें गांधी परिवार के सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा देने की बात कही थी हालांकि कार्यसमिति के बाकी सदस्यों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। 
राजनीति से और खबरें

हालांकि G-23 की बैठक में गांधी परिवार पर कोई बड़ा हमला नहीं किया गया है लेकिन ऐसा नहीं लगता कि इस गुट के नेता शांत बैठेंगे। 

कांग्रेस के सामने चुनौती 

कांग्रेस को निश्चित रूप से इस गुट के नेताओं को साधना होगा और आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा वरना 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ यूपीए की अगुवाई करने का उसका दावा कमजोर हो जाएगा। उसे विपक्षी नेताओं ममता बनर्जी और केसीआर से भी चुनौती मिल रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें