कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
खड़गे ने कहा- "पहले वो और हम साथ मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं। अगर उन्हें रहना होता तो रुकते लेकिन वो जाना चाहते हैं। इसलिए ये बात हमें पहले से पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहते तो गलत संदेश जाता। ये जानकारी हमें पहले ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने दे दी थी। आज वो सच हो गया। देश में 'आया राम गया राम' जैसे कई लोग हैं।'
राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम की शुरुआत पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई, जिसमें उन्होंने जेडीयू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसकी समाजवादी विचारधारा हवा के बदलते पैटर्न के साथ बदलती रहती है।
बिहार विधानसभा में 243 विधायक हैं। जिसमें आरजेडी के 79 विधायक, भाजपा के 78, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एम-एल) के 12, सीपीएम और सीपीआई के 2-2, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4 विधायक हैं।। अन्य दो सीटें एआईएमआईएम और निर्दलीय विधायकों के पास हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें