लोकसभा सांसद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवारों के बीच एक सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं। क्योंकि इससे पार्टी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। जिस तरह ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ के लिए इस तरह की डिबेट से लोगों की दिलचस्पी बढ़ती है। यह ठीक उसी तरह का असर करेगा। थरूर ने रविवार को पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के दिलों में हमेशा एक विशेष स्थान रखता है और रहेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः थरूर ने कहा- खड़गे बदलाव नहीं ला सकते
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल शशि थरूर ने रविवार को पीटीआई और एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वो प्रत्याशियों के बीच में डिबेट को तैयार हैं। थरूर ने यह भी कहा कि खड़गे बहुत सीनियर हैं लेकिन वो बदलाव नहीं ला सकते हैं।
