आगामी अक्टूबर महीने में होने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सांसद मनीष तिवारी ने सवाल उठाए हैं। तिवारी ने कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को ट्विटर पर टैग कर पूछा है कि जब मतदाता सूची सार्वजनिक नहीं की गई है तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकते हैं। तिवारी ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए सारे मतदाताओं के नाम और पते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वेबसाइट पर पारदर्शी ढंग से प्रकाशित किए जाने चाहिए।