कांग्रेस पार्टी में क़रीब 20 साल बाद होने जा रहे अध्यक्ष पद के चुनाव में इस बार काफी गहमा-गहमी है। माना जा रहा है कि इस बार कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। हालाँकि पहले कहा जा रहा था कि इसमें दो नाम अशोक गहलोत और शशि थरूर का है। लेकिन पिछले दो दिनों में ऐसे घटनाक्रम चले हैं कि अब और अधिक नाम सामने आ गए हैं। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी का नाम तो है ही, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।