कृषि क़ानूनों के वापस होने पर कांग्रेस ने शनिवार को देश भर में ‘किसान विजय दिवस’ मनाया। किसान आंदोलन के दौरान सभी विपक्षी राजनीतिक दलों विशेषकर कांग्रेस ने किसानों की आवाज़ को पुरजोर तरीक़े से उठाया।
कृषि क़ानून वापस: कांग्रेस ने मनाया ‘किसान विजय दिवस’
- राजनीति
- |
- 20 Nov, 2021
किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार बुरी तरह घिर गई थी और आख़िरकार उसे कृषि क़ानून वापस लेने ही पड़े।

‘किसान विजय दिवस’ के दौरान कांग्रेस की राज्य व जिला-शहर इकाइयों की ओर से देश भर में मार्च निकाले गए और बैठकें भी की गईं। कांग्रेस ने कहा था कि जीत किसान की हुई है लेकिन उसने कष्ट बहुत सहे हैं। इसलिए वह आज के दिन को किसान विजय दिवस के रूप में मना रही है। एआईसीसी की ओर से इस संबंध में राज्य इकाइयों को आदेश जारी किया गया था।