कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली करने जा रही है। कांग्रेस ने अगस्त के महीने में भी महंगाई के खिलाफ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया था और संसद के शीतकालीन सत्र में भी महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी आदि मुद्दों को जोर-शोर से उठाया था। इसके अलावा देश भर में महंगाई चौपाल का भी आयोजन किया था।