प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की। इसी पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने सरकार को एक क़ानूनी नोटिस भेजा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मीडिया को ग़लत जानकारी दी जा रही है कि राहुल सवालों से कैसे निपट रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उस क़ानूनी नोटिस में समाचार चैनलों की रिपोर्टों का हवाला दिया गया है।
राहुल से पूछताछ के 'लीक' पर कांग्रेस ने दिया सरकार को क़ानूनी नोटिस
- राजनीति
- |
- |
- 15 Jun, 2022
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर मीडिया में लीक हो रही रिपोर्टों पर कांग्रेस ने क्यों एतराज जताया है? जानिए उसने किस वजह से क़ानूनी नोटिस भेजा है।

यह नोटिस ऐसे समय पर दिया गया है जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के समन और पूछताछ की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। उसका आरोप है कि मुख्य विपक्षी दल के ख़िलाफ़ बदले की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय जाने से रोक दिया। इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस ने किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी है। कांग्रेस के कई सांसद इस वजह से पार्टी के दफ्तर नहीं पहुंच सके और उन्हें वापस लौटना पड़ा।