नए साल  की शुरुआत में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का इंडिया नामक गठबंधन दो वजहों से सुर्खियों में है। पहली सकारात्मक वजह तो यह है कि गठबंधन को नीतीश कुमार के रूप में उसका संयोजक मिलने जा रहा है। दूसरी वजह नकारात्मक है। वो ये कि गठबंधन के नेता सीटों के बंटवारे को लेकर तू तो मैं पर तू-तू मैं-मैं पर उतर आए हैं। इस बीच कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया है कि उसने सीटों के बंटवारे का एक फार्मूला तय कर लिया है। कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की एक समिति ने इस फार्मूले का ड्राफ्ट तैयार किया है। जल्दी ही इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के सामने मंज़ूरी के लिए पेश किया जाएगा।