कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर अभी सस्पेंस कुछ दिन और बना रह सकता है। हालाँकि शुक्रवार शाम तय माना जा रहा था कि शनिवार सुबह होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। तब कयास लगाए गए कि नए अध्यक्ष के लिए मुकुल वासनिक का नाम लगभग तय हो चुका है और उनके नाम पर सिर्फ़ कार्यसमिति की मुहर लगना बाक़ी है। लेकिन कांग्रेस के वार रूम 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर देर रात तक चली महासचिवों और प्रभारियों के साथ वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक के बाद हालात बदल गए हैं।