पीटीआई की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की संभावना के मद्देनजर कुछ कांग्रेस नेता चाहते हैं कि 2024 के सीट बंटवारे पर बातचीत नवंबर के बाद हो। क्योंकि पार्टी के इन पांच में से कुछ राज्यों में लौटने या एमपी में सरकार बनने की स्थिति में कांग्रेस और मजबूत होगी। ऐसे में इंडिया के सहयोगियों से बातचीत उसे ज्यादा प्रभावशाली बनाएगी।