कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र को 'जुमलापत्र' क़रार दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी के घोषणापत्र से और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द - महंगाई और बेरोज़गारी गायब हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करना चाहती है।'
भाजपा के मेनिफेस्टो से महंगाई, बेरोज़गारी गायब..., 'जुमलापत्र': कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 14 Apr, 2024
बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादों पर कांग्रेस ने जोरदार हमला किया है। जानिए इसने बीजेपी के पिछले वादों से तुलना करते हुए इसके ताजा घोषणापत्र को क्या कहा है।

राहुल ने कहा है, "'इंडिया' का प्लान बिलकुल स्पष्ट है- 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को 1 लाख की पक्की नौकरी। युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मज़बूत कर देश में ‘रोज़गार क्रांति’ लाएगा।"