नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने और कहा वो ओबीसी हैं, वो गरीब परिवार से हैं। इसके बाद मोदी ने 2 अक्टूबर को ग्वालियर में कहा कि आज भी कई लोग जाति के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं। घोर पाप कर रहे हैं। 3 अक्टूबर 2023 को मोदी ने जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में कहा- देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वो गरीब की है। देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। उन्हें जातियों में बांटने वालों से सतर्क रहना होगा।
जाति जनगणनाः क्यों छटपटा रही भाजपा, मोदी, शाह, संघ का स्टैंड बार-बार क्यों बदला
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
जाति जनगणना पर सत्तारूढ़ भाजपा और आरएसएस का स्टैंड बार-बार बदल रहा है। बिहार में जब जाति जनगणना की रिपोर्ट आई तो केंद्रीय अमित शाह ने उसे फ्रॉड बताया था। पीएम मोदी का अलग ही दार्शनिक राग था। संघ जाति की बात करने वालों को समाज को बांटने वाला बता रही था, अब कह रहा है कि वो जाति जनगणना के खिलाफ नहीं। सवाल यह है कि दक्षिणपंथी पार्टी और संगठना इतना भयभीत क्यों हैं। जानिए
