मोदी सरकार-2 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी देश भर में ऑनलाइन रैली करेगी और 1000 से ज़्यादा ऑनलाइन कॉन्फ़्रेंस करेगी। रिपोर्टों में कहा गया है कि इसमें इसका बखान किया जाएगा कि मोदी सरकार ने किस तरह से कोरोना संकट पर काबू पाने में 'सफलता' पाई है और 20 लाख करोड़ के पैकेज का गुणगान किया जाएगा।