चार राज्यों के नतीजे रविवार को आए। तीन राज्यों राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुत महत्वपूर्ण जीत हासिल हुई, जबकि कांग्रेस को तेलंगाना में जीत मिली। भाजपा इस जीत से बहुत उत्साहित है। भाजपा तीन राज्यों में सफलतापूर्वक अपनाई गई रणनीति को आगे बढ़ा रही है। इन राज्यों में कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन नतीजे भाजपा के पक्ष में एकतरफा थे। छत्तीसगढ़ की जीत तो अप्रत्याशित है। नतीजों के अगले ही दिन से पार्टी चुनावी मोड में आ गई। उसने देश भर में बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को एकजुट करने का काम शुरू कर दिया है, जिसे लोकसभा चुनाव के लिए महाअभियान कहा जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य सरकारी योजनाओं के 80 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचना और उन्हें भाजपा के लिए वोट करने के लिए प्रेरित करना है। वैसे देश की कुल आबादी 140 करोड़ से ज्यादा है।