भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाक़ात की और कहा कि ममता बनर्जी की अगुआई वाली पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में अगला आम चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में नहीं होने देगी। उसने आयोग से यह भी कहा कि राज्य सरकार में कुछ ऐसे अफ़सर हैं जो पार्टी के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं, उन्हें चुनाव की ड्यूटी से अलग रखा जाए।