नरेंद्र मोदी सरकार ने सीबीआई प्रकरण पर कोलकाता पुलिस प्रमुख के बहाने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। इसने अपने दो मंत्री उतार दिए, जो यही कहते रहे कि राजीव कुमार के पास ऐसे कुछ राज हैं, जिनके खुलने से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री स्वयं फँस जाएँगी। पहले मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और उसके बाद रविशंकर प्रसाद ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसी बात पर ज़ोर दिया कि वह कौन सा राज़ है, जिसके खुलने से ममता परेशान हो जाएँगी या उनकी राजनीति ख़त्म हो जाएगी। इसकी शुरुआत जावड़ेकर ने लाल डायरी के हवाले से की।
क्या है लाल डायरी का सच? ममता से पूछा जावड़ेकर ने
- राजनीति
- |
- 4 Feb, 2019
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तंज करते हुए ममता बनर्जी से पूछा कि शारदा चिटफंड घोटाले में मिली लाल डायरी का सच क्या है, वह लोगों को बताएँ।
