सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में की गई करतूत से भाजपा भी शर्मसार महसूस कर रही है। उसने शुक्रवार शाम को अपने सांसद बिधूड़ी को नोटिस जारी करते हुए, उनसे 15 दिनों में इसका जवाब मांगा है। भाजपा ने बिधूड़ी से कहा कि क्यों न संसद में उनके आचरण पर कार्रवाई की जाए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को शुक्रवार को "गंभीर कार्रवाई" की चेतावनी दी। भाजपा सांसद बिधूड़ी, की संसद में घोर सांप्रदायिक टिप्पणियों ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा कर दिया है। हालांकि उनकी टिप्पणियाँ रिकॉर्ड से हटाई जा चुकी हैं।