बीजेपी और कांग्रेस गोवा और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकते हैं। इन दोनों ही दलों ने इन राज्यों में अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की है। बीजेपी पंजाब के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का आज एलान कर सकती है। कांग्रेस पंजाब में 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है जबकि बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची आज जारी की जा सकती है।
चुनावी राज्यों के लिए आज और प्रत्याशियों का एलान करेंगे बीजेपी-कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 20 Jan, 2022
बीजेपी पंजाब के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का आज एलान कर सकती है। कांग्रेस पंजाब में 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है जबकि बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची आज जारी की जा सकती है।

पंजाब में बीजेपी अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी की बुधवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के कुछ और चरणों के साथ ही उत्तराखंड, पंजाब और गोवा के लिए भी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया।