बीजेपी और कांग्रेस गोवा और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकते हैं। इन दोनों ही दलों ने इन राज्यों में अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की है। बीजेपी पंजाब के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का आज एलान कर सकती है। कांग्रेस पंजाब में 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है जबकि बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची आज जारी की जा सकती है।