कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी प्रवासी भारतीयों को कांग्रेस की तरफ़ खींचने के मक़सद से दो दिन के दुबई दौरे पर हैं। गुरुवार देर शाम दुबई पहुँचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। जैसे विदेशों में मोदी-मोदी के नारे लगते रहे हैं वैसे ही दुबई में 'राहुल लाओ, देश बचाओ' के नारे सुनने को मिले। राहुल दुबई में बसे भारतीयों के ज़रिए उनके परिवार वालों के वोट खींचने की कोशिशों में जुटे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी समर्थक इस दौरे को नाकाम करने के साथ ही राहुल गाँधी की फ़ज़ीहत करने की कोशिश में जुटे हैं।