कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी प्रवासी भारतीयों को कांग्रेस की तरफ़ खींचने के मक़सद से दो दिन के दुबई दौरे पर हैं। गुरुवार देर शाम दुबई पहुँचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। जैसे विदेशों में मोदी-मोदी के नारे लगते रहे हैं वैसे ही दुबई में 'राहुल लाओ, देश बचाओ' के नारे सुनने को मिले। राहुल दुबई में बसे भारतीयों के ज़रिए उनके परिवार वालों के वोट खींचने की कोशिशों में जुटे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी समर्थक इस दौरे को नाकाम करने के साथ ही राहुल गाँधी की फ़ज़ीहत करने की कोशिश में जुटे हैं।
क्या राहुल के दुबई दौरे में खलल डालेंगे मोदी समर्थक?
- राजनीति
- |
- |
- 11 Jan, 2019

राहुल गाँधी प्रवासी भारतीयों को कांग्रेस की तरफ़ खींचने के मक़सद से दो दिन के दुबई दौरे पर हैं। लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि मोदी समर्थक इस दौरे को नाकाम करने की कोशिश में हैं।
कांग्रेस से सहानुभूति रखने वाले कुछ लोगों ने दुबई से 'सत्य हिंदी' को फ़ोन पर बताया कि मोदी समर्थकों के कई गुट राहुल गाँधी के इस दौरे को पूरी तरह विफल करने की कोशिशों में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए बाक़ायदा रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है। मोदी समर्थकों ने सुनियोजित तरीक़े से बैठकें करके राहुल गाँधी को उनके इस दौरे के दौरान टेढ़े और मुश्किल सवालों के जाल में फँसा कर उन्हें घेरने की रणनीति बनाई है। इसके लिए कई वॉट्सऐप ग्रुप के ज़रिए लोगों को तैयार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि ‘नमो 2019’ नामक वॉट्सऐप ग्रुप में अंजना भाटिया नाम के यूज़र के भेजे गए एक मैसेज में कहा गया है, 'हमें आईबीपीजी और स्टेडियम में 30-40 सवालों के साथ तैयार रहना चाहिए।'