राहुल गांधी ने जिस 'मत्स्य मंत्रालय' का मुद्दा छेड़ा था उसमें अब अमित शाह भी कूद पड़े हैं। राहुल ने कहा था कि मछुवारों को अलग से मत्स्य मंत्रालय की ज़रूरत है। उस पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि मत्स्य मंत्रालय पहले से ही मौजूद है तो राहुल ने सफ़ाई में फिर से कहा कि मस्त्य विभाग नहीं अलग से मत्स्य मंत्रालय चाहिए। और अब अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र ने दो साल पहले ही मत्स्य विभाग बना दिया है और राहुल यह इसलिए नहीं जानते हैं क्योंकि वह 'छुट्टी' पर थे। अमित शाह पुडुचेरी में रविवार को चुनाव प्रचार करने गए थे।