नाहिद हसन का टिकट अभी कटा नहीं है। वो अभी भी कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से सारी गलतफहमी हुई और बीजेपी ने उसे सोशल मीडिया पर इस तरह प्रचारित किया कि जैसे नाहिद का टिकट काटकर उनकी बहन इकरा को टिकट दिया गया है।