सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इस चुनाव में बीजेपी की यूपी में हार होने वाली है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से दो दिन पूर्व बुधवार को अखिलेश यादव ने घोषणा की कि गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा किया गया हर वादा झूठा निकला और चुनाव के पहले चरण में पश्चिम की हवा देश को बदल देगी।