समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के निधन पर शोक जताने के लिए गाजीपुर जिले में मोहम्मदाबाद जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की गहमागहमी के बीच यह पहल महत्वपूर्ण है। मुख्तार के जनाजे में उमड़ी भीड़ और उसके बाद उनके घर शोक जताने के लिए जाने वालों की तादाद ने अखिलेश समेत सभी राजनीतिक दलों को सक्रिय कर दिया है। इसका सीधा संबंध पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटों की लड़ाई से है। मुख्तार का असर आसपास के जिलों पर रहा है। जिसमें जौनपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, बस्ती प्रमुख हैं।