सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को दिल्ली आकर वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से मुलाकात की। यह मुलाकात सर गंगाराम अस्पताल में हुई, जहां इस समय आजम खान इलाज के लिए भर्ती हैं। मुलाकात ढाई घंटे तक चली। इस दौरान आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम मौजूद थे। समझा जाता है कि अखिलेश यहां पर आजम खान को मनाने और संबंधों को फिर से ठीक करने के लिए आए थे। आजम खान शुरू से ही कहते रहे हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश से उनके कोई मतभेद नहीं हैं। लेकिन मीडिया अपना कयास लगाता रहा। आजम ने अभी मंगलवार को ही एक इंटरव्यू में कहा था कि अखिलेश से उनके संबंध मतभेदों वाले नहीं हैं।