क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सबकुछ सामान्य हो गया है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके संबंधों को लेकर कई महीनों से जो अटकलें चल रही थीं उनपर रविवार की दो फोटो से न सिर्फ़ विराम लग गया बल्कि नेतृत्व का मुद्दा भी फ़िलहाल निपट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन से लखनऊ में थे। वे राज्यों के डीजीपी और आईजी के सम्मेलन में शामिल हुए और यूपी के राजनैतिक हालात का भी जायजा लिया। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से चुनावी माहौल पर लंबी बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, ज़िद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।'
योगी के कंधे पर मोदी के हाथ रखने वाली तसवीर क्यों जारी की गईं?
- विचार
- |
- |
- 23 Nov, 2021

योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखे प्रधानमंत्री मोदी की तसवीर क्यों जारी की गई? क्या यह संदेश देने के लिए दोनों के बीच कोई दूरियाँ नहीं हैं? क्या यह एक्सप्रेस वे उद्घाटन के मौक़े पर मोदी की गाड़ी के पीछे चलते हुए दिखे योगी की तसवीर की प्रतिक्रिया में है?