अखिलेश यादव का गठबंधन भारी क्यों नज़र आ रहा है?
- वीडियो
- |
- |
- 24 Nov, 2021
दो दिन के भीतर अखिलेश यादव से तीन दलों के नेता मिले और गठबंधन पर सहमति बनी .लोकदल ,अपना दल और आम आदमी पार्टी के नेताओं से बात हो गई है .कई दलों से पहले ही गठबंधन हो चुका है .ऐसे में यह गठबंधन फिलहाल भारी नजर आता है सामाजिक आधार को देखते हुए .आज की जनादेश चर्चा इसी पर