1942 की अगस्त क्रांति के वक़्त दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था, कांग्रेस ने आज़ादी का बिगुल बजाया। भारत आज़ाद हुआ। अब कोरोना के ख़िलाफ़ विश्व में युद्ध चल रहा है। भारत आज़ाद है लेकिन सरकार का लक्ष्य आगामी चुनाव के पहले राम मंदिर निर्माण है, इसलिए तारीख़ चुनी गई 5 अगस्त 2020। बीजेपी और प्रधानमंत्री को यह तारीख़ बहुत पसंद है क्योंकि यह उनके लिए ऐतिहासिक तारीख़ है।