सुशांत सिंह राजपूत केस पर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस अब सार्वजनिक रूप से आमने-सामने हैं। पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी के हाथ पर क्वारंटीन की मुहर लगाकर मुंबई पुलिस ने साफ़ कर दिया है कि जाँच में बिहार पुलिस के कूदने से वह ख़ुश नहीं है। ख़ुश हो भी तो कैसे? क्या कोई यह बता सकता है सारा मामला किसी और राज्य में होने के बाद भी बिहार पुलिस ने अपने यहाँ मुक़दमा क्यों दर्ज किया?