प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राय है कि अब से 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका के दिवस के तौर पर मनाना चाहिए। 14 अगस्त भारत के लिए आधिकारिक तौर पर विभाजन विभीषिका दिवस है।
विभाजन की विभीषिका को किस तरह याद रखें?
- विचार
- |
- |
- 15 Aug, 2023

हम विभाजन विभीषिका दिवस क्यों मनाना चाहते हैं? ऐसा कोई दिन क्यों याद रखना चाहते हैं?
किसी ख़ास घटना का कोई दिवस मनाना किसी स्मृति को अक्षुण्ण रखना है। निश्चय ही हमें विभाजन की विभीषिका भी याद रखनी चाहिए। इस विभीषिका ने सैकड़ों-हज़ारों नहीं, लाखों घर उजाड़े थे। लेकिन यहां दो प्रश्न हैं? पहला प्रश्न यह है कि 14 अगस्त को ही हम यह दिन क्यों मनाएं? इसका सहज और स्वाभाविक उत्तर है कि इसी दिन विभाजन पूर्ण हुआ था- यानी पाकिस्तान के भारत से अलग होने पर अंतिम मुहर लगी थी।