वाट्सऐप को दुनिया के करोड़ों लोग रोज इस्तेमाल करते हैं। वह भी मुफ्त! लेकिन पिछले दिनों लाखों लोगों ने उसकी बजाय ‘सिग्नल’, ‘टेलीग्राम’ और ‘बोटिम’ जैसे माध्यमों की शरण ले ली और यही क्रम कुछ महीने और भी चलता रहता तो करोड़ों लोग ‘वाट्सऐप’ से मुंह मोड़ लेते।
वाट्सऐप पर लोगों की निजता को ख़तरा!
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

वाट्सऐप इस नई व्यवस्था को 8 फरवरी से शुरू करने वाला था लेकिन लोगों के विरोध और क्रोध को देखते हुए उसने अब इसे 15 मई तक आगे खिसका दिया है। ‘फेसबुक’ को वाट्सऐप की मिल्कियत 19 अरब डाॅलर में मिली है। वह इसे कई गुना करने पर आमादा है।
ऐसी आशंका इसलिए हो रही है क्योंकि वाट्सऐप की मालिक कंपनी ‘फेसबुक’ ने नई नीति बनाई है जिसके अनुसार जो भी संदेश वाट्सऐप से भेजा जाएगा, उसे फेसबुक देख सकेगा यानि जो गोपनीयता वाट्सऐप की जान थी, वह निकलने वाली थी।