29-30 अगस्त की रात को पूर्वी लद्दाख के पैंगोग झील इलाक़े के दक्षिणी छोर की काला टॉप और हेलमेट टॉप पर्वतीय चोटियों पर रातों-रात कब्जा जमाने वाले जांबाज तिब्बती और गोरखा जवान भारतीय सेना की स्पेशल फ़्रंटियर फ़ोर्स के हैं जिसे विकास बटालियन कहा जाता है। पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर की चोटियों के इलाक़े में चीनी सेना को आगे बढ़ने से रोकने की साहसी कार्रवाई करने वाली इस बटालियन की स्थापना 1962 के युद्ध से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी।