मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की वापसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क़ा तिलिस्म तोड़ दिया है। योगी जी इन तीनों राज्यों में बीजेपी के स्टार प्रचारक थे। उन्होंने ताबड़तोड़ चुनावी सभाएँ करके एक रेकॉर्ड बना दिया लेकिन उनकी अपील का जनता पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। मज़बूत संगठन के बावजूद बीजेपी और आरएसएस इन राज्यों में कमज़ोर पड़ चुकी कांग्रेस की वापसी को रोक नहीं पाए। चुनाव परिणामों के बाद योगी ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है।

योगी जब लोकतंत्र में हार-जीत होते रहने की बात करते हैं तब भूल जाते हैं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसान उपज का उचित मूल्य दिलाने का आंदोलन करके पहले से संकेत दे रहे थे कि वे बीजेपी शासन से ख़ुश नहीं हैं। गोरक्षा के नाम पर इन राज्यों में आतंक का जो माहौल बन गया था. वह भी मतदाताओं के ख़ामोश विद्रोह की ज़मीन तैयार कर रहा था।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक