सोमवार 14 अक्टूबर की शाम एक न्यूज़ चैनल की महिला एंकर यूपी के बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बहाने चर्चा में शामिल बीजेपी प्रवक्ता और और ‘आरएसएस के बुद्धिजीवी’ को ‘इस्लामोफ़ोबिया’ फैलाने का भरपूर मौक़ा देने में जुटी थी। उसने अपनी बात को और प्रामाणिक बताते हुए महाराजगंज क़स्बे में हुई झड़प के पहले का वीडियो दिखाने का ऐलान किया। वीडियो में दिखा कि प्रतिमा विसर्जन का जुलूस एक जगह रुका है और डीजे पर ज़ोर-ज़ोर से गाना बज रहा था- ‘चाहे जितना ज़ोर लगा लो…चाहे जितना शोर मचा लो…जीतेगी बीजेपी, यूपी में तो जीत के आयेंगे फिर योगी जी…!”