तीन दशक पहले एक गीत आया था, ‘ठहरे हुए पानी में कंकड ना मार सांवरे मन में हलचल सी मच जाएगी'। इसने हलचल भी मचाया था। रामचरित मानस व  रचयिता तुलसीदास को लेकर भाजपा सांसद संघमित्रा के पिता व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी राजनीतिक पोखर में ऐसा कंकड मारा है कि हलचल मच गई है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान ने तो प्याले में तूफान खड़ा कर दिया है।