चीन पर 104 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ़ कर दिया है कि वे जिस राह पर आगे बढ़ चुके हैं, उससे क़दम जल्द पीछे नहीं खींचेंगे। चीन के साथ साथ उनकी अन्य देशों के साथ भी तनातनी है। उधर, अमेरिकी जनता को लगभग सौ साल पहले का ख़ौफ़नाक मंज़र याद आ रहा है जब ऐसा ही टैरिफ़ वार शुरू हुआ था और नतीजा आर्थिक महामंदी के रूप में सामने आया था। जनता ने भीषण ग़रीबी और बदहाली झेली थी। यही वजह है कि देश के कई हिस्सों में राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।