दो दिन पहले जाने-माने पत्रकार आशुतोष को किसी ने फ़ोन पर धमकी दी कि वह यदि उनको कहीं राह चलते मिल गए तो वह उन्हें जान से मार डालेगा। आशुतोष ने कल ‘सत्यहिंदी’ पर इसकी जानकारी दी (देखें वीडियो) और विस्तार से बताया कि ऐसी धमकियों के पीछे कौन लोग हैं, हालाँकि उन्होंने धमकी देने वाले उस व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि वह तो ‘एक मासूम इंसान’ है जो विरोध और आलोचना की आवाज़ को दबानेवाली शक्तियों के हाथ का औज़ार बन गया है। उनके अनुसार ये ताक़तें सरकार या एक ख़ास दल या विचारधारा के ख़िलाफ़ बोलने वाले हर महत्वपूर्ण पब्लिक फ़िगर को गद्दार या पाकिस्तानपरस्त घोषित करके उसके ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल तैयार कर रही हैं और उसी से प्रभावित होकर कुछ लोग आशुतोष या उनके जैसे लोगों को जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं - बहुत संभव है कि वे उसपर अमल भी करना शुरू कर दें।